मामले को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या- 521/16 अंकित करते हुए अनुराग उर्फ नेहाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी), ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो सदल-बल मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने झौंसागढ़ी मुहल्ला स्थित गोशाला दुर्गा पूजा पंडाल के समीप अनुराग को रंगे हाथ पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.
घंटों पूछताछ के बाद जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला.तब पुलिस ने अनुराग के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस अनुराग से पूछताछ कर रही है.