23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया जुलूस में उमड़ी लोगों की भीड़

देवघर: देवघर में मुहर्रम पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने ताजिया निकाला. इस अवसर पर पुरनदाहा मुहल्ला, गुलीपाथर, रूप सागर, जूनबांध, अखाड़ा खेला. इसमें हैरतअंगेज कारनामा दिखा कर दर्शकाें का मन मोह लिया. पुरनदाहा मुहल्ला से मो जमीर के नेतृत्व में आकर्षक ताजिया निकाला गया. इसमें बरेली शरीफ का मकबरा आकृति की ताजिया बनायी गयी थी. यह […]

देवघर: देवघर में मुहर्रम पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने ताजिया निकाला. इस अवसर पर पुरनदाहा मुहल्ला, गुलीपाथर, रूप सागर, जूनबांध, अखाड़ा खेला. इसमें हैरतअंगेज कारनामा दिखा कर दर्शकाें का मन मोह लिया. पुरनदाहा मुहल्ला से मो जमीर के नेतृत्व में आकर्षक ताजिया निकाला गया. इसमें बरेली शरीफ का मकबरा आकृति की ताजिया बनायी गयी थी.

यह पुरनदाहा से निकल कर सतसंग शंख चौक, वीआइपी चौक, हर्दला कुंड, नगर थाना, टावर तक गयी. वहां से वापस जामा मसजिद के बगल स्थित करबला में समापन किया गया.

युवकों ने लाठी, भाला, फलसा, तलवार आदि पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. इसे सफल बनाने में मो जुमैद, मो जलाल, मो जमाल, मो इम्तियाज, मो सज्जाद, मो नासिर, मो जहीर, मो आफताब, मो सदाकत, मो सराफत, मो फिराज आदि एक सौ से अधिक युवकों ने सराहनीय भूमिका निभायी. वहीं गुलीपाथर से भी ताजिया निकाली गयी. यह गुली पाथर, बसमत्ता, अरवाटांड़, कोरियासा, सतसंग तक गयी. इसे सफल बनाने में समीर, कुदुस, समीम, कलीमुद्दीन, अमजद, सद्दाम, शहबाज आदि युवकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें