Advertisement
रेलवे गेटमेन से मारपीट मामले में चार दिन बाद प्राथमिकी
देवघर : जसीडीह के रोहिणी रेलवे फाटक के गेटमेन बबलू यादव के साथ मारपीट मामले में चार दिनों बाद रविवार की शाम आरपीएफ, मधुपुर में मामला दर्ज कर लिया गया. इस संबंध में मधुपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम पंचम ने बताया कि रेलवे गेटमेन के साथ मारपीट के मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की […]
देवघर : जसीडीह के रोहिणी रेलवे फाटक के गेटमेन बबलू यादव के साथ मारपीट मामले में चार दिनों बाद रविवार की शाम आरपीएफ, मधुपुर में मामला दर्ज कर लिया गया. इस संबंध में मधुपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रेम पंचम ने बताया कि रेलवे गेटमेन के साथ मारपीट के मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराअों के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इधर, घटना को लेकर पीड़ित रेलकर्मी (चितरंजन रूपनारायणपुर निवासी)के मन में भय व्याप्त है. मामले की जानकारी होने के बाद अोबीसी रेल कर्मी संगठन के पदाधिकारी अखिलेश कुमार व पंकज कुमार ने आक्रोश जताते एसआरपी असीम विक्रांत मिंज को मामले से अवगत कराया. एसआरपी ने उन्हें विलंब के कारणों के लिए धैर्य रखने व त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. उल्लेखनीय है कि रेल कर्मी बबलू यादव की शिकायत के अनुसार वह छह अक्तूबर को रेलवे फाटक संख्या-27 में कार्यरत थे. तभी फाटक उठाने को लेकर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें तिवारीडीह के केशव दुबे समेत दो अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement