18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी का कॉल रिसीव नहीं करते बीपीएम!

पालोजोरी: बुधवार को एक बार फिर प्रखंड लेखा प्रबंधक के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र की दर्जनों सहिया व लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना का चेक नहीं मिल पाया. कई सहिया ने बताया कि बुधवार को प्रखंड लेखा प्रबंधक ने उन्हें भुगतान करने की बात कही थी. तपती धूप में दूर दराज से आये लाभार्थियों […]

पालोजोरी: बुधवार को एक बार फिर प्रखंड लेखा प्रबंधक के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र की दर्जनों सहिया व लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना का चेक नहीं मिल पाया. कई सहिया ने बताया कि बुधवार को प्रखंड लेखा प्रबंधक ने उन्हें भुगतान करने की बात कही थी. तपती धूप में दूर दराज से आये लाभार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सहिया व लाभार्थियों ने रोष व्यक्त किया. सहिया द्वारा रोष जताये जाने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया.

प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक व एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को उन्होंने अनुपस्थित पाया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के मोबाइल पर जब प्रभारी ने संपर्क किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया़ प्रभारी ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा व सिविल सजर्न को इनके विरुद्ध प्रतिवेदन सौंपा जायेगा.

अस्पताल प्रबंधन के ढुल मुल रवैये को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों की लापरवाही को प्रभारी द्वारा हल्के में नहीं लेना चाहिए. इससे लोगों की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. नीलम जायसवाल ने कहा कि सहिया को भुगतान के लिए दौड़ाना उचित नहीं है. प्रभारी को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. मुबारक अंसारी ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी अगर सुधरेंगे नहीं, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें