पूजा पंडालों व तजिया जुलूस पर इलाके के वार्ड पार्षदों से विशेष निगरानी रखने का आग्रह किया गया, ताकि किसी तरह की अशांति व अव्यवस्था नहीं हो. अगर कुछ छोटी-मोटी घटनाएं होती भी है तो पुलिस-प्रशासन से समन्वय स्थापित कर तुरंत निष्पादन कराया जा सके. पूजा पंडाल वालों व तजिया जुलूस वाले को अफवाह से बचने की अपील की गयी. समय सीमा के अंदर विसर्जन व तजिया के समापन करने का आग्रह दोनों समुदायों से किया गया.
Advertisement
सौहार्दपूर्ण माहौल में दशहरा व मुहर्रम मनाने की अपील
देवघर: दशहरा व मुहर्रम को लेकर नगर थाना में एसडीओ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी. साथ ही विसर्जन व तजिया जुलूस का अलग-अलग समय व रुट निर्धारण कर सभी समितियों को थाना में सूचना देने का आग्रह […]
देवघर: दशहरा व मुहर्रम को लेकर नगर थाना में एसडीओ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनों समुदायों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी. साथ ही विसर्जन व तजिया जुलूस का अलग-अलग समय व रुट निर्धारण कर सभी समितियों को थाना में सूचना देने का आग्रह किया गया. ताकि सुरक्षा बंदोबस्त किया जा सके.
पूजा पंडालों में बिजली वायरिंग कराने, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था करने को कहा गया. साथ ही सुरक्षा के ख्याल से सभी पूजा पंडालों में अग्निरोधी यंत्र व सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया. शांति समिति की बैठक में नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, पीएचइडी के सहायक अभियंता एसके करुणाकर, डिप्टी मेयर नीतू देवी, वार्ड पार्षद रेणु सर्राफ, रीता चौरसिया, शैलजा देवी, शहनाज परवीण, ललिता वर्णवाल, डेजी देवी, रवि राउत, पतंजली नारायण सुमन, अतुल सिंह, संजीव कुमार झा, संजय कुमार, आदित्य कुमार, राजेश वर्णवाल, समीर अंसारी, मो कुदुस, मो आजाद, रवि सिंह, प्रेमानंद वर्मा, राजेंद्र दास, दिवाकर राणा, सुभाष कुमार राणा, कार्तिक प्रसाद यादव, सुदाम कुमार, विष्टु महथा, निशिकांत पाठक, मो कलीमुद्दीन, त्रिपुरारी यादव, दीपक कुमार सिंह, रमन कुमार श्रीवास्त, जार्ज बैचमेन, अतिकुर रहमान, मो जमील व जमीर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement