30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन मेला के सात फूड सैंपल में पायी गयी त्रुटि

देवघर: श्रावणी मेला में जब्त सैंपलों के सात रिपोर्ट में गड़बड़ियां पायी गयी हैं. हालांकि किस दुकान से लिये गये सैंपल की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियां मिली, इस बारे में जिला के फूड सैफ्टी के नोडल पदाधिकारी प्रभारी एसीएमओ सह सिविल सर्जन डॉ एससी झा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पूछने पर सीएस डॉ […]

देवघर: श्रावणी मेला में जब्त सैंपलों के सात रिपोर्ट में गड़बड़ियां पायी गयी हैं. हालांकि किस दुकान से लिये गये सैंपल की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियां मिली, इस बारे में जिला के फूड सैफ्टी के नोडल पदाधिकारी प्रभारी एसीएमओ सह सिविल सर्जन डॉ एससी झा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पूछने पर सीएस डॉ झा ने कहा कि सैंपल को कोडिंग कर जांच में भेजा जाता है.

अब श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त रहे फूड इंस्पेक्टरों को पत्राचार कर जानकारी ली जायेगी कि उक्त कोड का सैंपल किस प्रतिष्ठान से लिया गया था. इसके बाद ही कार्रवाई के लिये कोर्ट में मुकदमा कराया जायेगा. बताया जाता है कि श्रावणी मेला के दौरान मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त फूड इंस्पेक्टर केपी सिंह व गुलाब लकड़ा ने कुल 170 प्रतिष्ठान से सैंपल खाद्य पदार्थों का सैंपल उठाया था और कोडिंग कर जांच के लिये खाद्य विश्लेषक निदेशालय रांची भेजवाया था. वहां से प्राप्त रिपोर्ट से ही पता चला कि सात सैंपल में गड़बड़ियां पायी गयी.

पारदर्शिता नहीं थी छापेमारी में
श्रावणी मेला क्षेत्र के दुकानों से मिलावट व गड़बड़ सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से फूड इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में पारदर्शिता नहीं थी.
किन संस्थानों में छापेमारी की जाती थी, उनके नाम फूड इंस्पेक्टरों की टीम द्वारा छिपाया जाता था. कहां से कौन सैंपल किस तरह से उठाया जाता था, यह भी जानकारी मीडिया को नहीं दी जाती थी. जानकारी हो कि श्रावणी मेला ड्यूटी में रांची के फूड इंस्पेक्टर केपी सिंह व जमशेदपुर के फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा की प्रतिनियुक्ति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें