18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपोवन की तलहटी में छात्र सावन की हत्या !

देवघरः स्कूली छात्र सावन कुमार के लापता होने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आया. नगर पुलिस ने तपोवन पहाड़ स्थित मंदिर के पीछे से खून से सना हुआ विदेशी शराब की दो बोतलें, पानी का एक बोतल, खून से सना हुआ दो गिलास, कुरकुरे के पांच पैकेट, शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के […]

देवघरः स्कूली छात्र सावन कुमार के लापता होने के मामले में बुधवार को नया मोड़ आया. नगर पुलिस ने तपोवन पहाड़ स्थित मंदिर के पीछे से खून से सना हुआ विदेशी शराब की दो बोतलें, पानी का एक बोतल, खून से सना हुआ दो गिलास, कुरकुरे के पांच पैकेट, शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बेल्ट का बकलस व एक फीट अधजला बेल्ट बरामद किया है.

सावन के पिता भूपाल कापरी व परिजनों ने बेल्ट को देख कर पुत्र की हत्या होने की आशंका जतायी है. मगर लड़के का धड़ न मिलने के कारण वह कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं. इस संबंध में एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लापता छात्र के पास मौजूद एटीएम से पैसों की निकासी का मामला सामने आया है. मामले में एक लड़के की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. तपोवन के समीप नगर पुलिस ने छानबीन कर कुछ महत्वपूर्ण सबूत बरामद किये हैं.

छानबीन में आगे हत्या का मामला सामने आ सकता है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है. इस बीच लापता छात्र के पिता के बयान पर नगर पुलिस ने बुधवार को सावन के मित्र कपिल व कुछ अन्य सहयोगियों के खिलाफ थाना में कांड संख्या- 68/14 अंकित कर भादवि की धारा 364/34 के तहत मामला दर्ज किया है.

पैसों के लिए हत्या की आशंका

इस संबंध में नगर पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी बस स्टैंड के समीप सावन अपने छोटे भाई सागर के साथ रहता था. वह संत जेवियर स्कूल के आइएससी के प्रथम वर्ष का छात्र था. 28 जनवरी से वह लापता है. 29 को उसके पिता भूपाल कापरी ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. लापता सावन के पास मौजूद उसके नाना का एटीएम कार्ड था जिसमें लगभग नौ लाख 10 हजार रुपये थे. उस एटीएम कार्ड से दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम काउंटर से 40,500 हजार रुपये की निकासी हुई थी.

पुलिस ने बैंक खाते का डिटेल निकल वाने के बाद निकासी वाले काउंटर का पता लगाया. काउंटर में मौजूद फुटेज के आधार पर ढाकोडीह निवासी सावन के मित्र कपिल कुमार को संदिग्ध आचरण के लिए पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने पैसे निकासी की बात स्वीकारी. मगर उसने बताया कि वह पैसा सावन ने अपनी दादी की तबियत खराब होने की बात कह कर निकलवाया था. इसी बीच गत मंगलवार को तपोवन के समीप ग्रामीणों की सूचना पर चिरधनिया गांव के समीप से पुलिस ने एक इंसान का सिर बरामद किया था. सावन के परिजनों से उसकी पहचान करायी गयी. मगर पहचान स्पष्ट न हो सका.

बरामद सिर का होगा डीएनए टेस्ट

इंस्पेक्टर ने कहा, प्रथम दृष्टया पैसे के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया लगता है. इंसानी सिर की पहचान नहीं हुई तो पुलिस उसका डीएनए टेस्ट करवायेगी. मौके पर नगर थाना प्रभारी बिरजू गंझू, कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा समेत कई पुलिस कर्मी थे.

कपिल के घर की छानबीन

दोपहर बाद पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने ढाकोडीह गांव स्थित कपिल के घर की तलाशी ली. मगर पुलिस को वहां से कोई सुराग नहीं मिला. वापस लौटकर पुलिस ने कपिल से पुन: पूछताछ की. मगर देर शाम तक उसने हत्या के संबंध में कुछ भी नहीं बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें