18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों को रोकने पर पुलिस को कुचलने का प्रयास

देवघर/देवीपुर/जसीडीह. अवैध बालू लदे ट्रकों को जब देवीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो आगे चल रहे स्कॉर्पियो व बोलेरो सवारों के इशारे पर पुलिस को कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान किसी तरह पुलिस टीम ने गाड़ी को सड़क से उतार कर जान बचायी. इसके […]

देवघर/देवीपुर/जसीडीह. अवैध बालू लदे ट्रकों को जब देवीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो आगे चल रहे स्कॉर्पियो व बोलेरो सवारों के इशारे पर पुलिस को कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान किसी तरह पुलिस टीम ने गाड़ी को सड़क से उतार कर जान बचायी. इसके बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर व जसीडीह थाने की पुलिस को भेजकर एसपी ने नाकेबंदी करायी.

इस क्रम में नगर, जसीडीह व देवीपुर थाना की पुलिस ने सत्संग-भिरखीबाद पथ पर अवस्थित नवाडीह रेल फाटक को बंद कराया और घेराबंदी कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो ओवरलोड ट्रक सहित एक स्कॉर्पियो (जेएच 15 एल 7817) व एक बोलेरो (बीआर 10 पी 7056) गाड़ी भी जब्त किया. मामले को लेकर देवीपुर थाना में कांड संख्या 91/16 भादवि की धारा 414, 307, 353, 504, 34 झारखंड राज्य लघु खनिज अधिनियम 2004 की धारा 54 (1), 54 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के गंगटांड़ निवासी शिवराम यादव, चन्द्रशेखर यादव, छबेला यादव, प्रदीप यादव, गणेश यादव, वकील यादव, सुनील कुमार यादव, मुंगेर जिले के ही ढ़ेढ़िया निवासी लड्डू यादव, हवेली खड़गपुर निवासी बबलू कुमार यादव, बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठोर जमुआ निवासी रंजीत कुमार सिंह उर्फ रंजन, स्कार्पियो चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी विकास महथा व मुंगेर जिले के ही संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ निवासी रविकांत सिंह शामिल हैं. आरोपितों को पुलिस मंगलवार को कोर्ट में पेश करायेगी. पुलिस का कहना है कि अवैध बालू ले जा रहे ट्रकों को रोकने की कोशिश करने पर आरोपितों ने उनलोगों को कुचलने का प्रयास किया. बाद में अन्य 16 बालू ओवरलोड ट्रकों को भी जसीडीह थाना क्षेत्र में पकड़ा गया. इन सभी गाड़ियों को कार्रवाई के लिए डीटीओ को सौंप दिया गया है. वहीं ट्रकों चालकों द्वारा प्रस्तुत किये माइनिंग चालान खनन पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करेगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

जसीडीह थाना क्षेत्र में भी 16 बालू ओवरलोड ट्रक जब्त कर डीटीओ के हवाले किया गया है. यह भी पता चला है कि कुछ लोग दो हजार रुपये प्रति गाड़ी लेकर पुलिस से बचा कर सीमा पार कराते थे. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है.
-दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें