देवघर: कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) से बंजर भूमि विकास कार्यक्रम के तहत जीर्णोद्धार होने वाले तालाबों पर सवाल उठने लगा है. जिला परिषद द्वारा सौंपी गयी टॉप टेन तालाबों की सूची पर जिप सदस्य भूतनाथ यादव व संतोष पासवान ने सवाल उठाया है.
देवघर प्रखंड से एक भी तालाब को शामिल नहीं किया गया है. जबकि देवघर प्रखंड के अंतर्गत दो जिप सदस्य संतोष पासवान व मीना देवी है. मोहनपुर प्रखंड से जिला परिषद अध्यक्ष के गृह क्षेत्र व भाग संख्या के जिप सदस्य दिलीप ठाकुर के गृह पंचायत में तालाब का चयन किया गया है. शेष मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या तीन के जिप सदस्य भूतनाथ यादव के क्षेत्र से एक भी तालाब को सूची में शामिल नहीं किया गया है.