Advertisement
एफडीआइ के दुष्प्रभाव को जन-जन तक पहुंचायेगा मंच
देवघर : स्वदेशी जागरण मंच के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का देवघर कॉलेज के चंद्रशेखर भवन में रविवार को समापन हो गया. सम्मेलन में देश की आर्थिक नीतियों की गहन समीक्षा की गयी तथा अंत में बौद्धिक सत्र चला. इसमें मंच के वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने एफडीआइ को […]
देवघर : स्वदेशी जागरण मंच के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का देवघर कॉलेज के चंद्रशेखर भवन में रविवार को समापन हो गया. सम्मेलन में देश की आर्थिक नीतियों की गहन समीक्षा की गयी तथा अंत में बौद्धिक सत्र चला. इसमें मंच के वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने एफडीआइ को जनविरोधी बताया तथा इसके दुष्प्रभाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन-जागरण अभियान चलाने का निर्देश दिया. निर्णय लिया गया कि यह अभियान 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाया जायेगा तथा इसके माध्यम से लोगों को एफडीआइ के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जायेगा.
इसके अलावा लोगों से स्वदेशी अपनाने की सलाह दी जायेगी. आंचलिक सह संयोजक बंदेशंकर ने संगठन की रचना, दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया. प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. कार्यक्रम के समापन पर जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं का अतिथियों से परिचय कराया गया.
सम्मेलन में देवघर, रांची, जमशेदपुर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, गढ़वा, लातेहार सहित 24 जिलों से कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. कार्यक्रम के समापन पर रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, विजया सिंह, अलका सोनी, अंजलि सिन्हा, प्रेमलता वर्णवाल, मिथिलेश वाजपेयी, रामानुज, जिवेश, विपिन, नरेंद्र झा, अनिल मिश्रा, भोला सिंह, पवन टमकोरिया, कमलेश तुलस्यान, राजीव कुमार सिंह, कुंदन, चंद्रशेखर खवाड़े, बाबू सोना श्रृंगारी, सूरज राज, ललित देव, रंजीत राय, गोपाल शर्मा, जय कुमार मिश्रा, दिवाकर गुप्ता, प्रेम शंकर, अशोक, नवल राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement