25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित अध्यक्ष व रोशन बने सचिव

मधुपुर: मधुपुर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र संघ चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. अमित कुमार राणा ने अध्यक्ष पद के लिए उदय शंकर भैया को 104 मतों से पराजित कर चुनाव जीता. उपाध्यक्ष पद के लिए खुशबू कुमारी वर्मा ने 307 मतों से मुकेश दास को हराया. रोशन कुमार झा ने सिर्फ […]

मधुपुर: मधुपुर महाविद्यालय में कॉलेज छात्र संघ चुनाव का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. अमित कुमार राणा ने अध्यक्ष पद के लिए उदय शंकर भैया को 104 मतों से पराजित कर चुनाव जीता. उपाध्यक्ष पद के लिए खुशबू कुमारी वर्मा ने 307 मतों से मुकेश दास को हराया. रोशन कुमार झा ने सिर्फ एक मत के मामूली अंतर से नीतीश कुमार को हरा कर सचिव पद पर कब्जा किया.

विवेक कुमार ने संयुक्त सचिव के लिए रोहित पंडित को 95 मतों के अंतर से हराया. मिथिलेश कुमार मंडल ने उप सचिव के चुनाव में फहद आलम को 109 मतों से पराजित किया. नीरज कुमार चौधरी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए राहुल कुमार को 20 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए.


छात्र संघ में मतगणना को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे. एसडीओ रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोषसिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल लगातार कॉलेज परिसर में कैंप कर रहे थे. परिणाम को लेकर कॉलेज का मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था और सुरक्षा कर्मी व दंडाधिकारी तैनात थे. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह चुनाव संरक्षक डा. एनसी झा, मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा. कमलदेव शर्मा, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा. धर्मेंद्र प्रसाद के अलावे डा. कामेश्वर मिश्रा, डा. रत्नाकर भारती, डा. रंजीत कुमार, डा. भरत प्रसाद, डा. सुप्रकाश चंद्र सिंह आदि चुनाव कार्य में उपस्थित थे.
विभिन्न प्रत्याशियों को मिले मत
अध्यक्ष पद
अमित कुमार राणा 419
उदय शंकर भैया 315
अलतमस अंसारी 270
उपाध्यक्ष पद
खुशबु कुमारी वर्मा 596
मुकेश दास 236
सहदेव टुडू 161
सचिव पद
रौशन कुमार झा 349
नीतीश कुमार 348
शेखावत आलम 290
संयुक्त सचिव
विवेक कुमार 429
रोहित पंडित 334
मो वकार 223
उप सचिव
मिथिलेश कुमार मंडल 421
फहद आलम 312
टिंकु दास 253
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
नीरज कुमार चौधरी 351
राहुल कुमार 331
सुंदर मरांडी 309

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें