देवघरः जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में धर्मवीर सिंह की ओर से दाखिल जमानत आवेदन पर 27 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. जमानत आवेदन संख्या 466/13 आरोपित की ओर से दाखिल की गयी है. यह मामला छात्र से छेड़खानी का है. एक अप्रैल 2013 को ट्यूशन से आ रही एक छात्र के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की थी और जबरन खींच कर ले जाने का प्रयास किया था.
इस घटना के संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 121/13 दर्ज कर भादवि की नयी धारा 354 (बी), 34 लगायी गयी है. घटना के दूसरे दिन से ही आरोपित मंडल कारा में है. सीजेएम की अदालत द्वारा जमानत खारिज कर देने के बाद जिला जज की अदालत में जमानत की अरजी दाखिल की गयी है. इस मामले के दो आरोपितों अमन सिंह व साजन कुमार सिंह को पहले ही डीजे कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. मुख्य आरोपित धर्मवीर सिंह को बनाया गया है.