एएस कॉलेज एवं देवघर कॉलेज देवघर में उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार का काम तेज कर दिया है. कॉलेज कैंपस में छात्रों से जनसंपर्क कर अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. सोमवार को कॉलेज कैंपस का नजारा कुछ अलग ही दिखा रहा था. एएस कॉलेज के कला एवं विज्ञान ब्लॉक में छात्रों की भीड़ में उम्मीदवार जनसंपर्क करते नजर आये.
देवघर कॉलेज देवघर कैंपस में भी प्रचार-प्रसार का नजारा कुछ अलग ही दिख रहा था. यहां भी छात्रों के बीच उम्मीदवारों के आचरण व व्यवहार के बारे में चर्चाएं होती रही. छात्र-छात्राएं भी छात्रों के हित में कार्य करने वाले छात्र नेताओं के पक्ष में वोट डालने की अपील करते नजर आये. प्रचार-प्रसार के दौरान आदर्श आचार संहित का उल्लंघन नहीं हो. इसके लिए कॉलेज प्रशासन के स्तर से गठित टीम पूरी तरह से मॉनिटरिंग करते नजर आये. शाम के वक्त कुछ उम्मीदवार शहर के विभिन्न छात्रावास में छात्रों से जनसंपर्क करते नजर आये. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ-साथ छात्रों के बीच सरगर्मी बढ़ गयी है.