Advertisement
संताली फिल्म सगैई का हुआ प्रदर्शन
मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री बैडमिंटन हॉल में संताली भाषा की फिल्म सगैई (रिश्ता) बड़े पर्दे पर दिखलायी गयी. इस अवसर पर खास तौर पर फिल्म के मुख्य नायक लखन सोरेन व नायिका आला टुडू समेत फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकार मौजूद थे. सिनेमा के कलाकारों के साथ […]
मधुपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री बैडमिंटन हॉल में संताली भाषा की फिल्म सगैई (रिश्ता) बड़े पर्दे पर दिखलायी गयी. इस अवसर पर खास तौर पर फिल्म के मुख्य नायक लखन सोरेन व नायिका आला टुडू समेत फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकार मौजूद थे. सिनेमा के कलाकारों के साथ फिल्म देख कर दर्शक भी काफी खुश दिखे.
इस अवसर पर फिल्म के हिरो लखन सोरेन ने कहा कि देश के उडिसा, झारखंड, बिहार, बंगाल आदि कई राज्यो में आदिवासियों की अच्छी खासी आबादी है. इसके बाद भी संताला भाषा में काफी फिल्म नहीं बन पायी है. फिल्म बनने के एक साल बाद मधुपुर के दर्शकों तक पहुंची. उन्होंने कहा कि यह फिल्म काफी अच्छी है और विभिन्न समारोह में 14 आवार्ड जीत चुकी है. कहा कि झारखंड सरकार ने अब फिल्म नीति की घोषण की है. इसमें स्थानीय भाषा में फिल्म बनाने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा है. लेकिन यह राशि फिल्म तैयार होने के बाद दी जायेगी. जबकि उन लोगों के पास फिल्म बनाने के लिए बजट की काफी परेशानी होती है. उन्होंने अन्य लोगों से भी फिल्म देखने का अपील की. मधुपुर में तीन दिनो तक फिल्म का प्रदर्शन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement