Advertisement
तीन कांवरियों की मौत, पांच घायल
मोहनपुर : देवघर-बासुकीनाथ रोड स्थित हिरनाटांड गांव के पास शनिवार की शाम बासुकिनाथ से लौट रही स्कॉर्पियो (जेएच 15डी -9938) एक पेड़ से टकरा गयी. स्कॉर्पियो में सवार तीन महिला कांवरियों की मौत हो गयी व पांच कांवरिये घायल हो गये. मृतकों में रूबी देवी(42), कौशल्या देवी(40) व मेनमा देवी (42) है. घायलों में रंभा […]
मोहनपुर : देवघर-बासुकीनाथ रोड स्थित हिरनाटांड गांव के पास शनिवार की शाम बासुकिनाथ से लौट रही स्कॉर्पियो (जेएच 15डी -9938) एक पेड़ से टकरा गयी. स्कॉर्पियो में सवार तीन महिला कांवरियों की मौत हो गयी व पांच कांवरिये घायल हो गये. मृतकों में रूबी देवी(42), कौशल्या देवी(40) व मेनमा देवी (42) है. घायलों में रंभा देवी, सहदेव दास, नागेश्वर यादव, चुनचुन यादव व बाबूलाल पुजहर है. सभी बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी गांव के रहनेवाले हैं.
पुलिस के अनुसार शनिवार बासुकिनाथ से पूजा का लौटने के दौरान स्कॉर्पियो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा व वाहन सीधे पेड़ से टकरा गयी. इसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी व दो की मौत सदर अस्पताल में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाने के एएसआइ किशुन प्रसाद सदलबल पहुंचे थे व पुलिस के वाहन से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. रविवार को मृतकों के शव का पाेस्टमार्टम किया गया.
एक सप्ताह पहले इसी जगह चार की हुई थी मौत : एक सप्ताह पहले देवघर-बासुिकनाथ रोड पर ही रविवार को सुबह कांवरियों से भरा ऑटो ट्रक से टकरा गयी थी. ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी थी. सभी मृतक पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे. देवघर-बासुकिनाथ रोड पर तेज रफ्तार की वजह से आय बड़ी दुर्घटना में मौत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement