Advertisement
जसीडीह स्टेशन पर फिर छिनतई, आरोपित पकड़ाया
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन में शनिवार की देर रात पर्स छीन कर भाग रहे एक आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से पर्स भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के धरहरा निवासी शकुंतला देवी व उनके पति बहादुर राय बाबाधाम से पूजा कर घर लौट […]
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन में शनिवार की देर रात पर्स छीन कर भाग रहे एक आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से पर्स भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के धरहरा निवासी शकुंतला देवी व उनके पति बहादुर राय बाबाधाम से पूजा कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में शनिवार की रात वे जसीडीह स्टेशन पर आराम कर रहे थे.
तभी एक झपटमार गिरोह के सदस्य ने महिला के गले में लटका पर्स छीन कर भागने लगा. इसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया, तो स्टेशन पर ड्यूटी कर रही जीआरपी पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि उसके पास से पर्स बरामद कर लिया गया है. आरोपित दरभंगा जिले के मनीलगाछी गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने बहादुर राय के बयान पर थाना कांड संख्या 29/16 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
स्टेशन पर रूक नहीं रहा अपराध
जसीडीह स्टेशन में चोरी व छिनतई की घटना रूक नहीं रही है. पुलिस तमाम प्रयास के बाद भी इन घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. पिछले 12 दिनों में जसीडीह स्टेशन व ट्रेन में छिनतई की चार घटनाएं हो चुकी हैं. पहले की तीन मामलों में पुलिस अब भी जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement