देवघर. दुमका जिले की एक महिला ने जसीडीह स्थित एक तकनीकी संस्थान के सिक्युरिटी सुपरवाइजर के खिलाफ महिला थाने में नौकरी के नाम पर ठगी व यौन शोषण किये जाने की शिकायत देवघर महिला थाने में दी है.
आरोप लगाया गया है कि काम लगाने के नाम पर आरोपित द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी थी. वेतन से रकम चुकता कर देने की शर्त पर दो जनवरी 2015 से उक्त संस्थान की रसोई में काम करने लगी. इसी का फायदा उठा कर आरोपित ने इच्छा के विरुद्ध शारीरिक शोषण करना आरंभ कर दिया. विरोध करने पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी देता रहा. काम के एवज में पांच हजार रुपया मासिक वेतन मिलता था, जिसमें दो हजार रुपया कटौती कर आरोपित ही ले लेता था.
अनैतक कार्य के विरोध करने पर आरोपित ने काम से हटवा दिया. इधर 10 सितंबर को आरोपित से मिलने गयी तो कहा उनकी मान ले तो पुन: नौकरी में रखवा देगा. इनकार किये जाने पर धक्का-मुक्की का प्रयोग व अभद्र भाषा कहते हुए तीन नंबर गेट से निकाल दिया. महिला थाना प्रभारी से पीड़िता ने आरोपित पर कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. महिला थाना की पुलिस ने बताया है कि ऐसा एक आवेदन मिला है, जांच-पड़ताल की जा रही है. दाेनों पक्षों को महिला थाना बुलाया गया है.