17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास के सामने जतायेंगे विरोध

देवघर: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सूबे के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक मांगों के समर्थन में 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घंटा बजा कर विरोध जतायेंगे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर के जिला महासचिव मनोज कुमार झा व जिलाध्यक्ष बिमल किशोर दूबे ने […]

देवघर: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर सूबे के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक मांगों के समर्थन में 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष घंटा बजा कर विरोध जतायेंगे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर के जिला महासचिव मनोज कुमार झा व जिलाध्यक्ष बिमल किशोर दूबे ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकगण एकजुट हैं.
पदाधिकारी द्वय ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति वर्षों से लंबित है. इंटरमीडिएट योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड-वन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. पंचायत के मुखिया को अवकाश स्वीकृत व अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर के लिए अधिकृत करने का लगातार विरोध किया जा रहा है.
शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के अनुरूप नहीं करने आदि मांगों के समर्थन में घंटा बजाओ, निद्रा भगाओ कार्यक्रम सफल बनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं 22 सितंबर तक संघ ने संकल्प पखवारा दिवस मनाने का निर्णय लिया है. जिले के सभी विद्यालय के शिक्षक इस कार्यक्रम के तहत धागा बांधो, वादा मांगों नारा के साथ 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष निर्धारित कार्यक्रम के साथ-साथ संकल्प धागा बांधेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए 13 सितंबर को मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में आवश्यक बैठक आहूत की गयी है. बैठक में प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों से उपस्थित होने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें