देवघर : खाद्य सुरक्षा मिशन अधिनियम के अंतर्गत जिले के लाभूकों को अब जल्द ही बॉयोमिट्रिक प्रणाली से राशन मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार की अोर से निर्देश जारी कर दिया गया है. सरकार के निर्देशानुसार कई चरणों में इस प्रक्रिया को धरातल पर उतारना है. देवघर जिले में तृतीय चरण में इस प्रणाली को लागू किया जाना है.
इसके बाद जिले के डीलरों को रजिस्टर, भंडार पंजी, वितरण पंजी को रख-रखाव की समस्या से निजात मिल जायेगा. इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसअो) दिलीप कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सरकारी निर्देशानुसार पहले चरण में जामताड़ा समेत कई अन्य जिलों में इस प्रणाली के तहत लाभूकों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. जिले में उपरोक्त व्यवस्था के तहत राशन वितरण को लेकर तैयारियां चल रही है.
सितंबर के अंत तक लगेगी कार्यशाला
डीएसअो श्री सिंह ने बताया कि सितंबर के अंत तक कार्यशाला आयोजित कर जिले के सभी डीलरों को बायोमिट्रिक प्रणाली के संबंध में विस्तार से ट्रेनिंग देनी है. ट्रेनिंग के क्रम में मोबाइल टैब के संचालन के साथ शहरी क्षेत्रों के डीलरों को रोजाना अपडेट करने की भी जानकारी ट्रेनर देंगे. जबकि ग्रामीण व सुदुरवर्ती इलाकों में एक दिन बाद एक दिन नेटवर्क से जुड़ कर वितरण को अपडेट करना होगा.