18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व आइजी के संबंधी से लूट

अपराध. महिला को घर में बांधकर दिया अपराध को अंजाम देवघर : नगर थानांतर्गत बरमसिया मुहल्ले में पूर्व आइजी भवेश ठाकुर के भाई रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ पुरुषोत्तम ठाकुर की पत्नी का हाथ-मुंह बांध कर दो अज्ञात युवकों ने कंगन और मंगलसूत्र लूट लिया. घटना के बाद उन्हें उसी हालत में छोड़ कर दोनों बदमाश भाग […]

अपराध. महिला को घर में बांधकर दिया अपराध को अंजाम

देवघर : नगर थानांतर्गत बरमसिया मुहल्ले में पूर्व आइजी भवेश ठाकुर के भाई रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ पुरुषोत्तम ठाकुर की पत्नी का हाथ-मुंह बांध कर दो अज्ञात युवकों ने कंगन और मंगलसूत्र लूट लिया. घटना के बाद उन्हें उसी हालत में छोड़ कर दोनों बदमाश भाग गये. यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात से आठ बजे के बीच की बतायी जा रही है.
इस संबंध में दो दिन बाद डॉ ठाकुर ने नगर थाने में लिखित शिकायत की. उक्त शिकायत पर नगर थाना में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्राथमिकी में जिक्र है कि दो सितंबर की संध्या सात बजे वे घर से निकले व एक घंटे बाद आठ बजे वापस लौट आये. घर आने पर देखा कि उनकी पत्नी वीणा ठाकुर जमीन पर बदहवास हाउस में पड़ी थी. उसके दोनों हाथ पीछे से बंधा था. वहीं मुंह में गमछा भी बंधा हुआ था.
उसके दोनों हाथों के कंगन व गले के मंगलसूत्र छीन लिये गये थे. पत्नी ने बताया 20-22 साल के दो लड़कों ने घटना को अंजाम दिया. एक श्याम वर्ण का व दूसरा गोरा था. दोनों स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. दोनों शर्ट-पैंट पहने हुए थे.
शिकायत मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंचे. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 451/16 भादवि की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
शुक्रवार सरेशाम दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
कंगन और मंगलसूत्र ले भागा
एक संदिग्ध हिरासत में
पुलिस कर रही पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें