पालोजोरी : जगदीशपुर व सिमला गांव के बीच स्थित पलासबनी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास गांव के चरवाहाें ने शव को पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर आसपास के क्षेत्र […]
पालोजोरी : जगदीशपुर व सिमला गांव के बीच स्थित पलासबनी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास गांव के चरवाहाें ने शव को पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू की. मृत युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था व हाथ-पैर पीछे की ओर लाल गमछा से बंधे थे. मृतक युवक के शरीर पर खाकी रंग का सर्ट व मटमैला रंग का फुलपेंट था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवक की पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. शव दो दिन पुराना बताया जाता है. पुलिस शव को जब्त करते हुए थाना ले आयी. मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा जाएगा.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को देखने से प्रतित होता है कि उसकी हत्या दो दिन पूर्व में हुई है और साक्ष्य को छुपाने के लिए किसी अन्यत्र स्थान से यहां लाकर फेंका गया है.
पालोजोरी : जगदीशपुर व सिमला गांव के बीच स्थित पलासबनी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास गांव के चरवाहाें ने शव को पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद देखते ही देखते यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू की. मृत युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था व हाथ-पैर पीछे की ओर लाल गमछा से बंधे थे. मृतक युवक के शरीर पर खाकी रंग का सर्ट व मटमैला रंग का फुलपेंट था. पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवक की पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. शव दो दिन पुराना बताया जाता है. पुलिस शव को जब्त करते हुए थाना ले आयी. मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा जाएगा.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को देखने से प्रतित होता है कि उसकी हत्या दो दिन पूर्व में हुई है और साक्ष्य को छुपाने के लिए किसी अन्यत्र स्थान से यहां लाकर फेंका गया है.
चरवाहाेंने पड़ा देखा शव
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
कहीं और हत्या कर शव फेंकने की आशंका
दो दिन पुरानी बतायी जा रही लाश
सड़क दुर्घटना में दो घायल, गंभीर क्षे