23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर में फेडरेशन ऑफ संताल परगना चेंबर के गठन का निर्णय

राष्ट्रीय हरित प्राधिकार के अलावे पत्थर उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की गयी साहिबगंज में पत्थर व्यवसाय की खराब हालत पर चिंता जतायी साहिबगंज : साहिबगंज शहर के न्यू रोड स्थित अतिथि पैलेस होटल में रविवार को साहिबगंज डिस्ट्रिक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में जोनल कॉर्डिनेशन कमेटी संताल परगना की बैठक हुई. […]

राष्ट्रीय हरित प्राधिकार के अलावे पत्थर उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की गयी
साहिबगंज में पत्थर व्यवसाय की खराब हालत पर चिंता जतायी
साहिबगंज : साहिबगंज शहर के न्यू रोड स्थित अतिथि पैलेस होटल में रविवार को साहिबगंज डिस्ट्रिक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में जोनल कॉर्डिनेशन कमेटी संताल परगना की बैठक हुई.
जिसकी अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष निर्मल जैन ने की. इस दौरान पत्थर व्यवसायी के ईसी की समस्या व बैंक की समस्याओं पर चर्चा की गयी. श्री जैन ने कहा कि बिक्री कर व आयकर द्वारा व्यापारियों की उत्पन्न समस्याओं पर विचार किया जाये. मौके पर देवघर से आये संरक्षण तारकेश्वर सिंह, विनय महेश्वरी ने साहिबगंज में इंडस्ट्रियल एरिया की मांग की है. फेडरेशन ऑफ संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन सितंबर माह में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में राष्ट्रीय हरित प्राधिकार के अलावे पत्थर उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिला स्तरीय समिति के गठन होने के बावजूद इस क्षेत्र में कोई कदम नहीं उठाया गया. साहिबगंज जिला में पत्थर व्यवसाय ठप है.
जिसको लेकर सीएनटी एक्ट को दोषी ठहराया गया है. अगर इंडस्ट्रियल एरिया हो जाये तो क्षेत्र का विकास हो सकेगा. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. डीसी ने ईसी की समस्या को तुरंत कार्रवाई कर सुलझाने की बात कही. इस अवसर पर जोनल को-ऑर्डिनेटर गिरिडीह के प्रदीप जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला, पाकुड़ के निर्मल जैन, पार्थो बनर्जी, आशीष झा, साहिबगंज के अध्यक्ष चेतन भरतिया, सचिव सुनील शर्मा, मोनी शर्राफ, सूरज शर्मा, महावीर अग्रवाल, मुस्ताक, रमेश तिवारी, संतोष सिंह, संजय खेमका, उत्तम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें