देवघर: देवघर कॉलेज परिसर में गुरूवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह ने की. बैठक में तय हुआ कि सत्र 2014-15 के इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जायेगी.
छात्र घर बैठे कॉलेज की वेबसाइट पर जाक र अपना आवेदन जमा भी कर सकते हैं व बाद में अपने सेलेक्शन संबंधित सूची भी देख सकेंगे.
इसके अलावा फरवरी में लगातार होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए नौ से 14 मार्च के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व वार्षिकोत्सव मनाये जाने पर सहमति बनी. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से साधना नामक पत्रिका का भी विमोचन किया जायेगा. आने वाले दिनों में कॉलेज कैंपस में ही छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इससे पूर्व विवि के वित्त सलाहकार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन हुआ.
कौन-कौन थे शामिल : बैठक में डॉ मनोज सिन्हा, डॉ गोपाल शर्मा, डॉ सत्यानंद झा, एनके सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ ओपी राय, डॉ भोला मिश्र, डॉ एके झा, डॉ मनोजसिंह, डॉ धर्मेद्र, डॉ शंभुनाथ मिश्र आदि उपस्थित थे.