18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के बेटे की मौत, एक घायल

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के पास टाटा मैजिक व बाइक की टक्कर में बैजनडीह गांव निवासी होमगार्ड जवान सुरेंद्र यादव के बेटे विष्णु यादव(25) की मौत हो गयी. जबकि पथरगामा सतनाथ गांव निवासी जलधम मोहली घायल हो गये. बुधवार शाम विष्णु अपनी बाइक (जेएचके-15-5755) पर सवार होकर देवघर से लौट रहे […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के पास टाटा मैजिक व बाइक की टक्कर में बैजनडीह गांव निवासी होमगार्ड जवान सुरेंद्र यादव के बेटे विष्णु यादव(25) की मौत हो गयी.
जबकि पथरगामा सतनाथ गांव निवासी जलधम मोहली घायल हो गये. बुधवार शाम विष्णु अपनी बाइक (जेएचके-15-5755) पर सवार होकर देवघर से लौट रहे थे व महेशमारा के पास रोड क्रॉस कर रहे जलधर मोहली को पहले विष्णु की बाइक ने टक्कर मारी. इसके बाद विपरित दिशा से आ रही टाटा मैजिक ने विष्णु की बाइक में टक्कर मारी दी.
टाटा मैजिक का चालक फरार हो गया. गंभीर अवस्था में मोहनपुर थाने के एएसआइ आरएन दुबे, समाजसेवी सुनील खवाड़े समेत मुहल्ले के रमेश हरि व विश्वनाथ मंडल आदि की मदद से दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में ऑन ड्युटी चिकित्सक ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा पहुंचे व परिजनों को सूचना दी गयी. घायल जलधर मोहली अपने समधि के घर महेशमारा आये थे. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें