करौं: डिंडाकोली पंचायत के बारा गांव में डोर टू डोर सर्वेक्षण के लिए ग्रामवार पर्यवेक्षीय पदाधिकारी व कर्मी को पदस्थापित किया गया है. सांसद आदर्श पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा घर-घर जाकर 20 बिंदुओं पर परिवार का ब्योरा लिया जा रहा है.
जिसके लिए टिकैती बांध व लक्ष्णाडीह गांव में पर्यवेक्षक के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देव पूजन राम, आसनसोल मांझीडीह एवं तैलियाडीह के लिए जेएसएस रत्नेश कांत झा, मनडबरा धर्मपुर एवं बेलकियारी के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, सिंहपुर भलगढा, प्रतापुर अमचुरिया के लिए महिला प्रसार पदाधिकारी अंजुला वर्मा, डिंडाकोली टोला बुढवाटांड, टोला लकरछरा के लिए पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी गांव में बेस लाइन सर्वेक्षण कार्य करेंगे.
इसकी रिपोर्ट 25 अगस्त तक प्रखंड में बने कोषांग में जमा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया है. कहा कि कार्य में कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी. सर्वे दल में साक्षरता प्रेरक व जन सेवक को लगाया गया है.