देवघर: देवघर कॉलेज देवघर में कार्यालय अवधि के बाद हॉस्टल के छात्रों को छोड़ कर आमलोगों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित हो जायेगा. कॉलेज के पूर्वी एवं दक्षिणी छोर का मेन गेट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. शाम छह बजे से सुबह तक मेन गेट बंद रखने का फैसला लिया गया है.
हॉस्टल के छात्रों के लिए दक्षिणी छोर के मेन गेट के समीप बने छोटे गेट से आवागमन कर सकेंगे. मेन गेट बंद होने एवं कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कॉलेज कैंपस में गत श्रवणी मेले के दौरान लगाये गये छह गुमटियों को भी 31 जनवरी तक हर हाल में हटाने का निर्देश दे दिया गया है. दुकानदार नोटिस पर अमल नहीं करते हैं तो सख्ती से दुकानों को कॉलेज कैंपस से हटाया जायेगा. चहारदीवारी के अभाव में कॉलेज कैंपस पूरी तरह असुरक्षित था.
काफी मशक्कत के बाद वर्षो बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. अब मेन गेट निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कॉलेज प्रशासन को राहत मिली है. ऐसे में संध्या बेला में आमलोगों का आवागमन प्रतिबंधित होने के बाद कॉलेज प्रशासन को काफी राहत मिलेगी. जानकारों की माने तो चहारदीवारी व मेन गेट के अभाव में शाम बाद कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा जाता था. इससे कॉलेज प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.