इसके बाद सावन मेले में लगे बाह्य अरघे हटाये गये. डीसी व मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सभी की मौजूदगी में स्पर्श पूजा प्रारंभ की. पूजा के उपरांत डीसी,एसपी व मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने बाबा मंदिर में मौजूद सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया.
इस अवसर पर ट्रेनी आइएस आदित्य कुमार,पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, दुर्लभ मिश्र, विनोद दत्त द्वारी, मंदिर प्रभारी बीके झा, डीएसपी दीपक पांडे, मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी आदि मौजूद थे.