देवघर: शिक्षक नियुक्ति में टेट पास सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने वाले 17 शिक्षकों के टेट सर्टिफिकेट फरजी पाये गये हैं. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गयी है. पुष्टि के बाद जिलास्तर पर डीडीसी मीना ठाकुर की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी ने गुरुवार को डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपी दी. जांच रिपोर्ट के अनुसार 17 शिक्षकों का टेट सर्टिफिकेट फरजी है, उक्त सभी शिक्षकों पर अावश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
जांच कमेटी द्वारा यह अंतरिम रिपोर्ट सौंपी गयी है, इसमें प्राथमिक गड़बड़ियों को ही उजागर किया गया है. फाइनल जांच रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी गयी है, अभी भी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. विभाग की आेर से प्रथम चरण में सत्यापन के लिए 57 टेट प्रमाण पत्र भेजा गया था. इसमें 17 टेट प्रमाण पत्रों में सीरियल नंबर, नाम व अंक में अंतर था, उसके बाद जैक ने सत्यापन में 17 प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया. अब सभी 17 फरजी शिक्षकों पर डीसी के स्तर से कार्रवाई होगी.
जांच टीम ने गहन पड़ताल कर 17 शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फरजी पाया, उसके बाद जैक ने सत्यापन में फरजी की पुष्टि की. जांच टीम ने अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें फरजी टेट प्रमाण पत्र वालों पर आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. फाइनल रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी गयी है.
– मीना ठाकुर, डीडीसी, देवघर