थाना प्रभारी ने पोस्तवारी पंचायत के वार्ड सदस्य व ग्रामीणाें के समक्ष तुलसीवरण गांव निवासी सत्यनारायण यादव के घर का ताला तोड़कर भारी मात्रा में विदेशी व नकली शराब बरामद किया. इसमें 36 पेटी विदेशी व नकली शराब बरामद कर पुलिस थाने ले आयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये आंकी गयी है.
पुलिस के अनुसार, जब्त विदेशी शराब को नकली शराब घर में मिलावट कर किराना दुकान के जरिये बेचा जाता था. बताया जाता है कि शराब जोगिया के रास्ते बिहार के जयपुर, कटोरिया व बौंसी तक भेजा जाता था. कई वर्षों से यह धंधा चल रहा था. पुलिन ने सत्यनारायण यादव के खिलाफ अवैध रूप से शराब कारोबार करने का मामला दर्ज किया है तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कुछ माह पहले पुलिस ने लकड़ीगंज में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया थी, बावजूद लकड़ीगंज समेत आसपास इलाके में अवैध शराब की बिक्री जारी है.