23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी पुण्यतिथि

मधुपुर: गांधी चौक पर मंगलवार को देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने राजीव गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए […]

मधुपुर: गांधी चौक पर मंगलवार को देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 23वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने राजीव गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी की देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका रही है. उन्होंने बलिदान देकर इस देश को विकासशील बनाया था.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके बलिदान को संकल्प लेकर समाजिक कार्य में रूचि रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने भारत में सबसे पहले कंप्यूटर को लाया. कंप्यूटर जीवन का महत्वपूर्ण अंग हो गया है. इसके बिना अधिकतर कार्य अधूरा है.

इस अवसर पर दिलीप चंद्रवंशी, विनोद कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, अरविंद रावत, राजू आलम, सुभाष चंद्र यादव, जमीरूउद्वीन अंसारी, शंकर मंडल, बद्रे आलम, रघुनाथ पोद्दार, बलराम महतो, मनोज कुमार यादव, जिला महासचिव जियाउल हक, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुदामा पांडेय, तकबूल अंसारी, मोहन प्रसाद रवानी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें