18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान के तहत तीन पद हैं सृजित

देवघर: झारखंड के सभी कोटि के माध्यमिक स्कूलों में सामाजिक विज्ञान में शिक्षकों का तीन पद सृजित किया गया है. इसमें एक पद इतिहास व नागरिक विषय, एक पद भूगोल विषय व एक पद अर्थशास्त्र का है. विद्यालय की स्थिति पर निर्भर करता है कि अन्य स्कूलों में शिक्षण कार्य किस विषय के शिक्षकों द्वारा […]

देवघर: झारखंड के सभी कोटि के माध्यमिक स्कूलों में सामाजिक विज्ञान में शिक्षकों का तीन पद सृजित किया गया है. इसमें एक पद इतिहास व नागरिक विषय, एक पद भूगोल विषय व एक पद अर्थशास्त्र का है. विद्यालय की स्थिति पर निर्भर करता है कि अन्य स्कूलों में शिक्षण कार्य किस विषय के शिक्षकों द्वारा कराया जाता है.
इसका खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना से हुआ है. कोरियासा देवघर के रहने वाले गुरू प्रसाद दास ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित सूचना मांगी थी. गुरू प्रसाद दास ने पूछा था कि झारखंड राज्य के सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालयों में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों का पद विषयवार सृजित किया गया है अथवा सामाजिक विज्ञान के रूप में इन विषयों के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पैटर्न विषय के आधार पर अथवा किसी खास कोटि के स्कूलों के लिए शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. अगर हां तो अन्य स्कूलों में शिक्षण कार्य किस विषय के शिक्षक द्वारा कराया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षित बेरोजगार संघ देवघर ने नंदन पहाड़ के समीप बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है.

संघ के अजय कुमार दास ने नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्यमंत्री की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद सृजन में काफी त्रुटियां है. सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों का पद सृजित नहीं किया गया है. न ही राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक का पद सृजित है. संघ ने विषय के शिक्षकों का पद सृजित करने की मांग की है. मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है. बैठक में गुरू प्रसाद दास, प्रमोद दास, अजय दास, विजय दास, स्वपन कुमार, लीना मुर्मू, वीणा मुर्मू, सम्पना सोरेन, रमन मिश्रा, मुखलाल साह, ललित पत्रलेख आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें