23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनी खोल दीं केवड़िया ए…

गायिका रेखा तिवारी व अविनाश ने भी गीतों से किया मनोरंजन देवघर : वरिया पथ स्थित सरासनी के आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा शिविर में प्रभात खबर द्वारा प्रस्तुत एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम में भोजपुरी भजन गायिका चंदन तिवारी ने कई भजनों से कांवरियों को खूब झूमाया. चंदन तिवारी ने गंगा जी से […]

गायिका रेखा तिवारी व अविनाश ने भी गीतों से किया मनोरंजन
देवघर : वरिया पथ स्थित सरासनी के आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा शिविर में प्रभात खबर द्वारा प्रस्तुत एक शाम भोले बाबा के नाम… कार्यक्रम में भोजपुरी भजन गायिका चंदन तिवारी ने कई भजनों से कांवरियों को खूब झूमाया. चंदन तिवारी ने गंगा जी से माटी लइयले वाली हो… भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद बाबाधाम के प्रसिद्ध भोजपुरी गीत बोल बम के नारा बा, इहे एक सहारा बा, हाथी न घोड़ा न कौनो सवारी पैदल ही जईबो तोर हे भोलेनाथ…पर सभी कांवरिये झूम उठे. उन्होंने जंगलवा में हो..
जंगलवा में.. बाबा जोगी होकर बैठल जंगलवा में…. गीत पर कांवरियों को खूब थिरकाया. राधा-कृष्ण की भक्ति में उन्होंने कजरी भी सुनायी, इसमें मोतिहारी जिले के प्रसिद्ध कजरी पिया मेहंदी लेआय द, मोतीझील से, जायके साइकिल से… झूला धीरे से झूला बनवारी…तनी खोल दीं केवरिया ए बाबा… जलवा ढार लेवे दीं…. समेत कई भोजपुरी भजन, कजरी आदि गाकर हजारों की संख्या में मौजूद कांवरियों को घंटों तक झुमाया. चंदन तिवारी की मां रेखा तिवारी ने भी भजन प्रस्तुत की. वहीं गायक अविनाश ने भी कई भजन पेश किया, जिसमें श्रोताओं ने खूब डांस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें