देवघर : श्रावणी मेला उफान पर है. लगातार कांवरियों सैलाब बाबाधाम में उमड़ रहा है. श्रावणी मेला के 19वें दिन नाग पंचमी तिथि पर बाबा नगरी केशरियामय हो गयी. जिला प्रशासन के अनुसार, रविवार को देर शाम छह बजे तक आंतरिक अरघा से डेढ़ लाख तथा बाह्य अरघा से 20 हजार सहित कुल 1.70 लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. इस दौरान कतार नंदन पहाड़ रोड तक पहुंच गयी थी. जगह-जगह तैनात पुलिस जवान कांवरियों को कतारबद्ध करने में लगे रहे.
Advertisement
नाग पंचमी पर बाबाधाम में उमड़े श्रद्धालु
देवघर : श्रावणी मेला उफान पर है. लगातार कांवरियों सैलाब बाबाधाम में उमड़ रहा है. श्रावणी मेला के 19वें दिन नाग पंचमी तिथि पर बाबा नगरी केशरियामय हो गयी. जिला प्रशासन के अनुसार, रविवार को देर शाम छह बजे तक आंतरिक अरघा से डेढ़ लाख तथा बाह्य अरघा से 20 हजार सहित कुल 1.70 लाख […]
इधर, श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने में जुटी हुई है. शाम पांच बजे से ही शिवगंगा में स्नान के उपरांत जल संकल्प के पश्चात कांवरियों को जलार्पण की कतार में कतारबद्ध होने के दौरान सुरक्षा व सहयोग के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
नाग पंचमी पर…
सोमवारी पर सजाया गया बाबा मंदिर
मेले की तीसरी सोमवार को लेकर पूरा मंदिर परिसर कोलकाता से आकर्षक फूलों को मंगा कर सजाया जा रहा है. मालूम हो की विगत पांच वर्षों से सोमवार व विशेष दिनों में बाबा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है.
करीब 1.70 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
आंतरिक अरघा से डेढ़ लाख तथा बाह्य अरघा से 20 हजार कांवरियों ने चढ़ाया जल
वाह्य जलार्पण की कतार भी सनबेल बाजार के पार
श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रशासन ने की तैयारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement