देवघर/जसीडीह/मारगोमुंडा : गुरुवार की शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात की तीन अलग-अलग घटनाओं में जिले में तीन लाेगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला समेत दो पुरुष शामिल हैं. मृतकों जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव में सिदीक मियां(35), मोहनपुर थाना क्षेत्र के तूर्का गांव की निवासी सुनिता देवी (22) व मारगोमुंडा […]
देवघर/जसीडीह/मारगोमुंडा : गुरुवार की शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात की तीन अलग-अलग घटनाओं में जिले में तीन लाेगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला समेत दो पुरुष शामिल हैं.
मृतकों जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव में सिदीक मियां(35), मोहनपुर थाना क्षेत्र के तूर्का गांव की निवासी सुनिता देवी (22) व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी पप्पु कुमार राय(35) है. दोरही गांव के सिदीक मियां बारिश के दौरान अपने आंगन में कुछ काम कर रहा था.
इसी दौरान वज्रपात से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मारगोमुंडा के सिमरा गांव में पप्पु कुमार राय अपने घर से कुछ दूरी पर मवेशी चरा रहे थे व इसी क्रम में बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़े थे. वज्रपात से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मोहनपुर थाना के तुर्का गांव में सुनिता देवी धनरोपनी कर घर वापस लौट रही थी, इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गयी व मौत हो गयी. तुर्का में ही एक अन्य सुनिता देवी नामक वज्रपात से महिला घायल हो गयी.
प्रशासन से जल्द मुआवजे की मांग
जसीडीह थाना के दोरही गांव में सिदीक मियां की मौत पर बसवरिया पंचायत के मुखिया विश्वनाथ राउत, मोहनपुर थाना के तुर्का निवासी सुनिता देवी की मौत पर रढ़िया पंचायत मुखिया राजकिशोर यादव व मारगाेमुंडा थाना के सिमरा गांव निवासी पप्पु कुमार राय की मौत पर मुखिया अनवरी खातून ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही प्रशासन से 24 घंटे के अंदर मुआवजा देने की मांग की है.