जांच के क्रम में पाया गया कि आरोपित ने जिस सिम नंबर का उपयोग किया था वह सिम नंबर जसीडीह थाना क्षेत्र के पोस्ट जमनी के मुहल्ला संथाली निवासी दीनानाथ नापित के नाम से है. पुलिस ने जांच के दौरान गांव में कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन इस नाम का गांव में कोई व्यक्ति नहीं होने व किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस लौट गयी.
Advertisement
महाराष्ट्र में साइबर ठगी, जसीडीह में छापा
जसीडीह : साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली स्थित जमनी गांव में छापेमारी की. हालांकि आरोपित के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस को लौटना पड़ा. यह मामला महाराष्ट्र के मुकूंदबाड़ी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एसबीआइ एटीएम […]
जसीडीह : साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली स्थित जमनी गांव में छापेमारी की. हालांकि आरोपित के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस को लौटना पड़ा. यह मामला महाराष्ट्र के मुकूंदबाड़ी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर एसबीआइ एटीएम से 25 हजार रुपये की निकासी से जुड़ा हुआ है.
साइबर ठगी की जांच में जसीडीह पहुंचे महाराष्ट्र के मुकूंदबाड़ी थाना के एएसआइ साईनाथ गिटे व हेड कांस्टेबल सुंदर थापा ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी रूपचन्द्र जाधव के एटीएम खाते से अवैध रूप से 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में थाना कांड संख्या 195/15 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement