जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों खेत की ओर गये थे. इस दौरान ग्रामीणों ने कालो महतो के खेत में बने मिट्टी के कुआं में एक कांवरिया का शव देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को दी गयी.
मुखिया से जानकारी मिलने पर जसीडीह थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार, एसआइ केशो सिंह, अशोक पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से लग रहा है कि कांवरिया की हत्या लगभग दो दिन पहले ही कर दी गयी है तथा शव को छुपाने की नीयत से कुआं में डाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के माथे पर चोट का गहरा निशान है. पुलिस ने चौकीदार मनोज तूरी के बयान पर थाना में कांड संख्या 177/16 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा पड़ताल कर रही है.