इसी क्रम में चकाई मोड़ के समीप ऑटो नंबर जेएच 15 एफ 3369 को बोलेरो से हल्का धक्का लग गया. इसके बाद ऑटो चालक और बोलेरो सवार कांवरियों के साथ विवाद हो गया. इस क्रम में कई ऑटो चालक आ गये और बोलेरो सवार कांवरियों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें कई कांवरियों को चोटें आयी हैं.
घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई नागेन्द्र शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ऑटो चालक बंका निवासी शंभू यादव को हिरासत में ले लिया. कांवारियों ने आरोप लगाया कि चालकों ने मारपीट के दौरान जेब से तीन हजार रुपये भी निकाल लिये. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी.