हालांकि मेले की पहली सोमवारी के बाद मंगलवार को कांवरियों की भीड़ कम रही. रूट लाइनिंग में तिवारी चौक तक ही पहुंची. विधु भूषण सरकार रोड, बरमसिया, कुमोदिनी घोष रोड, नंदन पहाड़, बेलाबगान, सिंघवा आदि इलाके की रूट लाइनिंग में कांवरिये नहीं थे. वैसे कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात थे.
प्रशासनिक अधिकारियों ने बारी-बारी से रूट लाइनिंग एवं कांवरिया पथ का जायजा लेते रहे. सुबह करीब नौ बजे यूपी के विज्ञान एवं प्राद्याौगिक मंत्री नारद राम ने भी सपरिवार जलार्पण किया.