ऐसे में गोपाल की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से ही हुई है. इस संबंध में नरेश के बयान पर मोहनपुर थाना में भादवि की धारा 287, 304ए, 34 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. मामले में अज्ञात को आरोपित बना कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
बिजली करंट से अधेड़ की मौत
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत नवाडीह गांव में विद्युत धारा प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आकर उसी गांव के अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक गोपाल प्रसाद महतो (45) के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई नरेश महतो के अनुसार गांव में […]
देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत नवाडीह गांव में विद्युत धारा प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आकर उसी गांव के अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक गोपाल प्रसाद महतो (45) के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई नरेश महतो के अनुसार गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास पूर्व से 440 वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी. खेत जाने के दौरान उसी तार की चपेट में आने से गोपाल की मौत हो गयी. नरेश का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई को उक्त तार हटाने के लिए कई बार उनलोगों द्वारा लिखित सूचना दी गयी है. बावजूद उक्त तार को बिजली विभाग ने नहीं हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement