Advertisement
नेताजी का चलता रहा भाषण, जाम में फंसे रहे कांवरिये
सेवा शिविर के उदघाटन में आये नेताओं ने बीच राह में खड़ी कर दी वाहन, लगा जाम सेवा की इस तरीके का कांवरियों ने किया विरोध यादव महासभा के सेवा शिविर में बांका सांसद जयप्रकाश यादव का चल रहा था भाषण देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित खिजुरिया मोड़ के पास यादव महासभा कांवरिया सेवा […]
सेवा शिविर के उदघाटन में आये नेताओं ने बीच राह में खड़ी कर दी वाहन, लगा जाम
सेवा की इस तरीके का कांवरियों ने किया विरोध
यादव महासभा के सेवा शिविर में बांका सांसद जयप्रकाश यादव का चल रहा था भाषण
देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ स्थित खिजुरिया मोड़ के पास यादव महासभा कांवरिया सेवा शिविर के उदघाटन के दौरान लंबा जाम लग गया. उद्घाटन में आये वीआइपी के वाहनों की वजह से करीब एक घंटे तक कांवर लेकर बाबाधाम आ रहे कांवरिये जाम में फंसे रहे.
इस दौरान आक्रोशित कांवरियों ने जमकर नारेबाजी व हंगामा किया. लेकिन बेपरवाह आयोजकों ने उदघाटन के बाद नेताओं का भाषण चालू रखा और इधर जाम में फंसे कांवरिये परेशान होते रहे. जिनकी सेवा के लिए शिविर खोला जा रहा था. इस वजह से आपातकालीन एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा. जाम के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आये. आखिर नेताजी का भाषण समाप्त हो, तभी तो कुछ किया जाये. जब तक भाषण चलता रहा, तब तक नेताजी के वाहनों का काफिला बीच सड़क पर ही लगा रहा.
वाहनों को टस से मस तक नहीं किया गया. नेताजी की सुरक्षा में आये उनके बॉडीगार्ड भी किनारे केवल मूकदर्शक बनकर खड़े थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांका से राजद के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व झारखंड के पूर्व मंत्री सह राजद नेता सुरेश पासवान का भाषण चल रहा था. जब तक भाषण चलता रहा, कार्यक्रम में आये सांसद जयप्रकाश यादव समेत चकाई के विधायक सावित्री देवी व बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव समेत करीब एक दर्जन अतिथियों का काफिला बेतरतीब ढंग से सड़क पर कथनी-करनी का अंतर बताता रहा.
आखिर सांसद जयप्रकाश यादव का भाषण खत्म हुआ तब जाकर वाहनों को सड़क से हटाया गया. इधर, जाम की सूचना मिलने पर देवघर के एसडीपीओ दीपक पांडेय मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने यादव महासभा के सेवा शिविर के संचालकों को झिड़की देते हुए कहा कि यह सही तरीका नहीं है. सेवा की जगह कांवरियों को परेशानी में डालना अनुचित है. इसे ध्यान रखिये, आगे से ऐसा न हो .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement