25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर लीलू मंडल गिरफ्तार अब भी कई आरोपित फरार

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठियाबड़ा असहना पंचायत के पीडीएस डीलर लीलू मंडल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर अनाज वितरण में गड़बड़ी व गबन का आरोप है तथा मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, सुबह आठ बजे लीलू मंडल चंदनाठाढ़ी मोड़ पर बैठे थे. इसी […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठियाबड़ा असहना पंचायत के पीडीएस डीलर लीलू मंडल को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर अनाज वितरण में गड़बड़ी व गबन का आरोप है तथा मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के अनुसार, सुबह आठ बजे लीलू मंडल चंदनाठाढ़ी मोड़ पर बैठे थे. इसी क्रम में मोहनपुर थाना के एसआइ दशरथ सिंह व एएसआइ आरएन दुबे पहुंचे व लीलू मंडल को पकड़ लिया. पुलिस ने तुरंत लीलू को गाड़ी पर बैठाकर मोहनपुर थाने लायी तथा सुबह 10 बजे के बाद कोर्ट में पेशी के बाद लीलू को जेल भेज दिया गया. एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा करायी गयी जांच के बाद लीलू मंडल पर एक माह का अनाज घपला करने मामला उजागर हुआ था. लीलू के खिलाफ दो बार जांच हुई थी व दोनों जांच में वे अनाज गबन के दोषी पाये गये थे.

मालूम हो कि लीलू मंडल प्रखंड 20 सूत्री सदस्य व जिला खाद्य आपूर्ति सतकर्ता समिति के सदस्य भी हैं. अब भी अनाज गबन के मामले में नाजमद आरोपित चंदनाठाढ़ी मोड़ पर ही रहने वाले अरविंद मंडल समेत मो सकतार अंसारी, सुबोध चौधरी, नुनेश्वर अग्रवाल, कटवन पंचायत के डीलर सूरज एसएचजी, सुअरदेही पंचायत के डीलर कल्याणी देवी व हरकट्टा पंचायत के डीलर कृष्णदेव मंडल पुलिस पकड़ से बाहर है व खुलेआम घुम रहे हैं. गुरुवार को पुलिस ने अरविंद मंडल की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें