Advertisement
विवाह भवन से मोबाइल चोरी पकड़े गये दो आरोपित
पकड़े गये आरोपितों को किया गया पुलिस के हवाले रांगा मोड़ निवासी गुंजन कुमार ने लिखित शिकायत दी है थाने में देवघर : नगर थानांतर्गत एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे एक व्यक्ति की मोबाइल चोरी हो गयी. उक्त व्यक्ति ने विवाह भवन के संचालक को इसकी शिकायत दिया. शिकायत […]
पकड़े गये आरोपितों को किया गया पुलिस के हवाले
रांगा मोड़ निवासी गुंजन कुमार ने लिखित शिकायत दी है थाने में
देवघर : नगर थानांतर्गत एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे एक व्यक्ति की मोबाइल चोरी हो गयी. उक्त व्यक्ति ने विवाह भवन के संचालक को इसकी शिकायत दिया.
शिकायत मिलते ही संचालक ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपितों को दबोच लिया. उन दोनों के पास से तीन मोबाइल भी मिले हैं, जिसमें एक ज्ञानरंजन के पास से चुरायी गयी मोबाइल है. आरोपितों में से एक बरमसिया का युवक है, जबकि दूसरे ने अपना पता बिहार अंतर्गत बांका जिले के सुइया थाना क्षेत्र बताया है.
दोनों आरोपितों को विवाह भवन के संचालक रांगा मोड़ निवासी गुंजन कुमार ने नगर थाने के हवाले कर दिया है. वहीं उसने घटना को लेकर थाने में एक लिखित शिकायत भी दिया है. गुंजन के अनुसार मोबाइल खोजबीन के क्रम में दोनों भागने लगा, तभी शंका जताते हुए दोनों को दबोच लिया गया. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement