21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजीव समेत अन्य पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, त्रिदेव हॉस्पिटल में मारपीट

देवघर: बाजला कॉलेज के समीप त्रिदेव हॉस्पिटल में मारपीट व हंगामा होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार ने प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में डॉ राजीव कुमार व उनके साथियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर मारपीट व गाली-गलौज कर बदतमीजी […]

देवघर: बाजला कॉलेज के समीप त्रिदेव हॉस्पिटल में मारपीट व हंगामा होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उक्त हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार ने प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में डॉ राजीव कुमार व उनके साथियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर मारपीट व गाली-गलौज कर बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि नशीले अवस्था में आकर आरोपितों ने उनके व स्टाफ के साथ बदतमीजी की. एक स्टाफ अजीत को बुरी तरह से पीटा. उसके सीने में चोट आयी.

अपने ही अस्पताल के आइसीयू में उसे रख कर इलाज किया. घटना के कारण का जिक्र करते हुए प्राथमिकी में लिखा है कि उनके ससुर डायलिसिस कराने आये थे. एक डिजिज से पॉजिटिव रहने के वजह से उन्हें डायलिसिस पर लेने से मना कर दिया. इसलिए उन्होंने अभद्र गाली-गलौज कर अस्पताल में तोड़फोड़ व बंद कराने की धमकी देते हुए एक माह में उठा लेने की बात कही.

रिवाल्वर लहराते हुए जान मारने की धमकी भी दी. इससे सभी स्टाफ दहशत में हैं. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 362/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें