इस बीच कोरियासा के समीप विपरीत दिशा से आ रही कैश वैन व बाइक में टक्कर हो गयी. इस घटना में रवि, रानी व काजल को काफी चोटें आयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने तीनों का इलाज शुरू किया.
इस दौरान काजल की स्थिति नाजुक देख अभिभावकों को बेहतर इलाज कराने की सलाह दी है. उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने कैश वैन को अपने कब्जे में लेकर चालक के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर स्याम किशोर महतो ने फौरन एएसआई एसके वाजपेयी को घटनास्थल के लिए रवाना किया. जहां उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर कैश वैन को मुक्त कराया.