सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूलों में चहारदीवारी निर्माण को पूरा करने तथा जहां-जहां चहारदीवारी का काम पूरा हो गया है, वहां अधिक से अधिक पौधरोपन करने का निर्देश दिया. शिक्षा सचिव ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिले. इसे सुनिश्चित कराने की जवाबदेही जिले के पदाधिकारियों की है. इसलिए योजना कार्यक्रम किसी भी सूरत में स्कूलों में बंद नहीं हो. इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाये. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल, सभी प्रखंडों के बीइइओ, सभी प्रभाग के प्रभारी आदि मौजूद थे.
Advertisement
स्कूलों में एसएमसी का जल्द करें पुनर्गठन
देवघर : जिले में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की सचिव आराधना पटनायक, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी राजेश्वरी व प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने संयुक्त रूप से की. शिक्षा सचिव ने कहा कि 145 स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) गठन […]
देवघर : जिले में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की सचिव आराधना पटनायक, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी राजेश्वरी व प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने संयुक्त रूप से की. शिक्षा सचिव ने कहा कि 145 स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) गठन का निर्देश दिया था. लेकिन, अबतक 57 स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र स्कूलों में समिति का पुनर्गठन करने का निर्देश जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी को दिया गया. बच्चों के लिए शुरू किये गये प्रयास कार्यक्रम को स्कूलों में शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का निर्देश शिक्षा सचिव ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement