21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा लेन का बदला जायेगा टूटा स्लैब

देवघर. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह ने शिवगंगा लेन के सभी टूटे हुए स्लैब तत्काल बदलने का निर्देश अभियंताओं को दिया है. श्री सिंह ने कहा कि बाबाधाम आये कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए निगम मरम्मत कार्य चलायेगा. सीइओ ने शिवगंगा के आसपास पेशाब घर […]

देवघर. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह ने शिवगंगा लेन के सभी टूटे हुए स्लैब तत्काल बदलने का निर्देश अभियंताओं को दिया है.

श्री सिंह ने कहा कि बाबाधाम आये कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए निगम मरम्मत कार्य चलायेगा. सीइओ ने शिवगंगा के आसपास पेशाब घर बनाने के लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पैसे की चिंता नहीं करें, विकास के काम में पैसा बाधा नहीं आयेगा. नगर विकास विभाग सहित झारखंड सरकार भी इस पर ध्यान दे रही है.

उन्होंने शिवगंगा लेन से मंदिर सिंह दरवाजा तक निरीक्षण किया. टूटे हुए प्लेट देख कर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान झलकू मिश्र, जयदेव मिश्र, विजय पलिवार, मत्तो सरेवार, अजय भगत आदि एक दर्जन से अधिक तीर्थपुरोहितों ने सीइओ से शिवगंगा लेन की जर्जर सड़क की शिकायत भी की. उनसे बनाने का आग्रह भी किया. उन्होंने जल्द ही बनवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें