मारगोमुंडा: प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने गुरुवार को प्रमुख शहनाज प्रवीण के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया. जनप्रतिनिधियों ने 15 दिन पूर्व अपने अधिकार व दायित्व की मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जाने पर 16 जून को प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा.
गुरुवार को आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिससे कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा. जनप्रतिनिधियों द्वारा गेट में ताला जड़ते हुए धरना पर बैठ गये और नारेबाजी की. प्रमुख शहनाज प्रवीण ने बताया कि मनरेगा योजनाओं के तहत अभिलेख संधारण में पंसस व प्रमुख का हस्ताक्षर के पश्चात ही योजनाओ की स्वीकृति दी जाये. 14वें वित्त के तहत मिलने वाली राशि के वितरण में पूर्व की भांति अधिकार देने की बात कही. योजनाओं के माध्यम से राशि वितरण करने का अधिकार अब तक नहीं दिया गया है. जबकि पूर्व में यह अधिकार जनप्रतिनिधियों को था. कहा कि सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित किया जा रहा है. उन्हें उनके अधिकार नहीं मिलने से क्षेत्र में विकास करने में काफी परेशानी हो रही है.
कार्य तीन घंटा रहा प्रभावित
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड कार्यालय में सुबह 10 बजे से अपनी मांगों के समर्थन में ताला जड़ देने के कारण तीन घंटे तक कार्य प्रभावित रहा. प्रखंड के सभी कर्मी कार्यालय के बाहर ही रहे. बीडीओ अमित कुमार द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई. जिसमें बीडीओ ने उक्त मांगों को उपायुक्त के समक्ष रखने की बात कही. जिसके बाद प्रखंड कार्यालय का ताला खुला. मौके पर डुगु टुडू, रीना देवी, कल्याणी टुडू, परवीना खातुन, नजमा बीबी, इलियास अंसारी, दिलीप बेसरा, कटीलाल मेहरा आदि मौजूद थे.