21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनांस कंपनी के एजेंट से 44 हजार की छिनतई

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ-सातर रोड पर भंडारकोला के समीप सोमवार दिनदहाड़े करीब 12 बजे दो बदमाशों ने मिल कर जागरण माइक्रो फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कलेक्शन एजेंट वर्द्धमान निवासी हेमंत गादी से 44460 रुपये की छिनतई कर ली. इस संबंध में शिकायत लेकर वह कंपनी अधिकारियों के साथ शाम करीब पांच बजे […]

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ-सातर रोड पर भंडारकोला के समीप सोमवार दिनदहाड़े करीब 12 बजे दो बदमाशों ने मिल कर जागरण माइक्रो फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कलेक्शन एजेंट वर्द्धमान निवासी हेमंत गादी से 44460 रुपये की छिनतई कर ली. इस संबंध में शिकायत लेकर वह कंपनी अधिकारियों के साथ शाम करीब पांच बजे थाना पहुंचा.
बताया जाता है कि उक्त कंपनी निगम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के एसएचजी ग्रुप सदस्यों को छोटी-छोटी राशि की ऋण मुहैया कराती है. इसी क्रम में हेमंत सातर, गुरुकुल, बसमनडीह, चितकिटिया, गौरीपुर व अन्य गांव से एसएचजी ऋणधारकों से पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था. कलेक्शन किया हुआ रुपया समेत एक मोबाइल फोन, केलकुलेटर व स्टेप्लर आदि बैग में भर कर रखा और साइकिल से वापस कार्यालय लौट रहा था.

घटनास्थल के पास पहुंचते ही दो बदमाशों ने रोक कर मारपीट किया व आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क कर रुपयों से भरे बैग की छिनतई कर ली. इसके बाद दोनों बदमाश किधर भागे यह देख नहीं सका. अपनी आंखों को मलते हुए वह चिल्लाने लगा. हेमंत के अनुसार उसकी आवाज सुन कर सामने डीएवी स्कूल की गाड़ी के स्टाफ सहित गार्ड वगैरह दौड़े.

उनलोगों ने पानी दिया, जिससे उसने अपनी आंखों को धोया. बदमाशों ने दूसरे पॉकेट में रखा 1700 रुपये से भरा पर्स भी छीन लिया, किंतु नीचे पॉकेट में रखी उसकी दूसरी मोबाइल बच गया, जिससे उसने कंपनी मैनेजर को फोन कर घटना की सूचना दिया. सूचना पाकर कंपनी के अन्य स्टाफ घटनास्थल पहुंचे. करीब ढ़ाई बजे सभी लौट कर कार्यालय पहुंचे और वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया. समाचार लिखे जाने तक घटना की लिखित शिकायत थाने में दे दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. हालांकि पुलिस ने घटना की शिकायत देर से दिये जाने को लेकर आपत्ति भी जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें