श्रावणी मेेला से पहले उक्त स्थल पर शीघ्र दर्शनम का काउंटर का स्ट्रक्चर तैयार करने कहा गया. डीसी व एसपी ने दुम्मा का भी निरीक्षण किया. दुुम्मा में कुल 12 जगहों पर कांवरियों का प्रवेश कार्ड का वितरण होेगा.
Advertisement
दुम्मा में 12 काउंटर से मिलेेगा प्रवेश कार्ड
देवघर: गुरुवार को डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयलक्ष्मी ने बाबा मंंदिर व मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बाबा मंदिर परिसर का निरीक्षण करने केे बाद डीसी ने पाठक धर्मशाला में निर्माणाधीन सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने अभियंता व संवेदक को पाठक धर्मशाला के स्थल पर शीघ्र दर्शनम पास के लिए काउंटर […]
देवघर: गुरुवार को डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयलक्ष्मी ने बाबा मंंदिर व मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बाबा मंदिर परिसर का निरीक्षण करने केे बाद डीसी ने पाठक धर्मशाला में निर्माणाधीन सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने अभियंता व संवेदक को पाठक धर्मशाला के स्थल पर शीघ्र दर्शनम पास के लिए काउंटर बनाने का निर्देश दिया.
इसके लिए 12 काउंटर बनाने केे लिए संबंधित संस्था ने मापी भी की. सभी काउंटर अस्थायी बनेगा. डीसी नेे कहा कि इस बार सरासनी में प्रवेश कार्ड का वितरण नहीं होेगा, यहां काउंंटर नहीं बनायेे जायेंगे. दुम्मा से लेकर बीएड कॉलेज व शिवगंगा आदि जगहों में कुल 20 प्रवेश कार्ड काउंटर संचालित रहेेगा. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मोबाइल प्रवेश कार्ड काउंटर भी रहेंगे. इस दौरान डीसी नेे बाघमारा बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया. बाघमारा बस स्टैंड में जीएसबी कार्य करने के लिए अभियंंताओं काे कहा गया व यहां दो प्रवेश कार्ड काउंटर बनाये जायेंगे. इस मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, मंदिर प्रभारी बीके झा, चंदन कुमार राउत व सुबोध कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement