Advertisement
फरार शूटर गुरुजी की हुई शिनाख्त
मधुपुर: शहर के एसआर डालमिया रोड में मार्च के आखिरी सप्ताह में दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या कर साढ़े दस लाख लूट मामले में एकमात्र फरार शूटर गुरुजी की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. हालांकि पुलिस अभी उसका नाम और ठिकाना बताने से बच रही […]
मधुपुर: शहर के एसआर डालमिया रोड में मार्च के आखिरी सप्ताह में दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या कर साढ़े दस लाख लूट मामले में एकमात्र फरार शूटर गुरुजी की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. हालांकि पुलिस अभी उसका नाम और ठिकाना बताने से बच रही है. लेकिन डबल मर्डर मामले में पकड़े गये लोगों में गुरुजी को दुर्दांत बताया जाता है.
पुलिस के अनुसार गुरुजी बिहार का है और एक मामले में सजा भी काट कर जेल से निकला है. इधर इसी मामले में पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नियामतपुर के मुजरा पट्टी से गिरफ्तार किये गये एक लाख के ईनामी अपराधी फुलची निवासी एंकर दास व 50 हजार का ईनामी किशनपुर का उस्मान मियां को रिमांड पर लेने के लिए मधुपुर पुलिस ने आसनसोल स्थित न्यायालय में आवेदन दे दिया है.
गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों के पास अवैध हथियार और गोली मिलने के बाद उन्हें गिरिडीह पुलिस को नहीं सौंपा गया, बल्कि कुल्टी में ही एक मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. इसके बाद मधुपुर पुलिस ने भी वहां के अदालत में चार-चार कांडों में दोनों को रिमांड पर मांगा है. इसके अलावे गिरिडीह, बांका, चानन, कटोरिया समेत कई अन्य थानों की पुलिस ने भी आसनसोल अदालत से इन अपराधियों काे रिमांड पर लेने के लिये मांगा है. वहीं डबल मामले में ही गिरिडीह में गिरफ्तार जामताड़ा के नारायणपुर थाना अंतर्गत शहरपुर निवासी अब्दुल रउफ काे रिमांड पर लेने के लिये मधुपुर पुलिस ने गिरिडीह न्यायालय से मांगा है. रिमांड पर पूछताछ के बाद जिले में हुए कई और बड़े वारदातों पर से पर्दा उठ सकता है. पूछताछ के बाद ही पेट्रोल पंप लूट मामले में और कौन-कौन लोग संलिप्त है या घटना में मुखबिरी किसने की इन सारी बातों का खुलासा भी सामने आयेगा.
क्या कहते है एसडीपीओ
प्रभारी एसडीपीओ रविकांत भूषण ने कहा कि बंगाल व गिरिडीह में पकड़ाये अपराधियों को रिमांड में लेने के लिए मधुपुर पुलिस ने अदालत में आवेदन दे दिया है. रिमांड मिलने के बाद पूछताछ होगी. जिसमें कई मामलो से पर्दा हटेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement